हॉलीवुड के सुपर स्टार हैं विल समिथ


विल समिथ एक मिडल क्लास परिवार में पैदा हुए थे और उनकी जिंदगी में उन्होंने बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडा। विल समिथ का कहना है कि उनके जीवन में आने वाली असफलताओं ने ही उन्हें मजबूत बनाया है। विर्लड करोल समिथ का जन्म 25 सितम्बर 1968 में फिलेडेलफिया में हुआ। उनकी माता स्कूल में काम करती थी और पिता एयर फोर्स में थे। जब समिथ 13 साल के थे तो उसके मातापिता ने अलग होने का निर्णय लिया। जिससे की विल समिथ को गहरा धक्का लगा। विल समिथ रैपर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके माता पिता को यह पसंद नहीं था। विल समिथ कथोलिक स्कूल में पढते हुए गीत भी लिखने लगे थे। विल समिथ पढाई में काफी होशियार थे। समिथ के टीचर उसकी हाजिर जवाबी के लिए उसे पसंद करते थे। 1985 में एक पार्टी के दौरान समिथ की मुलाकात डीजे जैफरी टाउन से हुई। दोनों ने साथ काम करने फैसला लिया। 1996 में उनका पहला एलबम आया, जिसे लोगों के द्वारा खुब पसंद किया गया। दूसरा अलबम 1988 में आया और इसने इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रियता बटौरी और लाखों कॉपी इस एलबम की बिकी। समित को स्कूल में रहते हुए ही पेरेंन्टस जस्ट डोंट अंडरस्टैंड के लिए पहला ग्रैमी अवार्ड मिला। अब उनकी लोकप्रियता काफी बढ चुकी थी और वह अच्छा खास पैसा भी कमा रहे थे और उनकी लाइफ में सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था। विल समिथ एक्टर, रैपर, राइटर और प्रोडयूसर भी हैं। उनका तीसरा एलबम 1989 में आया जो कि खास नहीं चल पाया और अब तक समिथ अपना काफी पैसा भी मौज मस्ती में गवां चुके थे। अब उन्हें टैक्स भी चुकाना था। हर ओर से निराशा ही उनके हाथ लग रही थी और ऐसा लग रहा था कि अब सब कुछ खत्म हो चुका है। टैक्स चुकाने के लिए उन्होंने अपने घर की सभी किमती चीजों के साथ-साथ कमाया गया सारा पैसा टैक्स चुकाने में गंवाना पडा। विल समिथ बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहे थे। उन्होंने रैप की बजाये अब एक्टिंग पर ध्यान दिया। प्रयास करने पर उन्हें उनका पहला शो मिल गया। इस शो को काफी लोकप्रियता मिली और यह हिट हो गया। शो के 6 सीजन आए। इस शो के बाद विल समित के अभिनय की तारीफ होने लगी। 1991 में एक जैफ और समिथ ने होमबेस के नाम से एलबम निकाला और इस एलबम ने कामयाबी के सारे रिकार्ड तोड दिये। विल समिथ का जादू एक बार फिर से लोगों के सर चढकर बोलने लगा। एक बार फिर से समिथ को ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया। 1993 में उनका कोड रेड एलबम आया जो लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया। उसके बाद विल समिथ ने कई फिल्मों स्पोटिंग रोल किया। उन्हें 1996 में इंडीपेंडस डे में काम मिला और फिल्म हिट साबित हुई। उसके बाद उन्होंने मैन इन ब्लैक सीरीज में काम मिला, जिसे की दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज की सभी मूवी एक हिट साबित हुई। 1997 में उनका पहला अपना एलबम बिग विलियम स्टाइल के नाम से आया जो कि लोगों ने हाथों हाथ लिया। इस एलबम की मिलियंस कॉपियां बिकी। 2007 में न्यूज विक पत्रिका ने उन्हें हॉलीवुड का सबसे पावरफुल एक्टर माना। विल समिथ ने पांच गोल्डन गलोब अवार्ड सहित 4 ग्रैमी अवार्ड भी जीते हैं। आज भी उनका मूवी में होना ही हिट की गारंटी है। 

लेखक: पुष्पा रंगा 




Comments