काला फिल्म की समीक्षा


काला एक सुपरहिट फिल्म है। फिल्म की कहानी बेहतरीन है। अब तक बॉलीवुड में ऐसी फिल्म नहीं बनी है। फिल्म में काला की भूमिका में सुपर स्टार रजनीकांत है। रजनीकांत ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनमें गजब की अभिनय क्षमता है। रजनीकांत के फैन उनकी फिल्म का शो देखने के लिए सुबह 4 बजे से ही सीनेमा घरों में लाइन लगाकर खडे हो जाते हैं। रजनीकांत का फिल्म में होना ही फिल्म के हिट होने की गारंटी होता है। काला फिल्म में दिखाया गया है कि जिसे खलनायक के रूप में हमारे सामने प्रचारित किया जा रहा है। क्या पता वो खलनायक न होकर नायक हो और जिसका नायक के रूप में प्रचार किया जा रहा है, वह असल में नायक न होकर खलनायक हो। फिल्म में कहानी से लेकर किरदारों के नाम और डायलॉग पर भी शानदार ढंग से कार्य किया गया है। एक सर वाले रावणा, धरती पर हमारा हक है गीत बहुत अच्छे लिखे गए हैं। पा रंजीत ने बहुत ही खुबसुरती से फिल्म का डायरेक्शन किया। फिल्म मेहनतकश लोगों के अधिकारों की बात करती है। फिल्म भारतीय समाज को प्रदर्शित करती है। मुम्बई में फिल्म काला का शो देखने के लिए भारी बरसात के बीच सुबह 6 बजे ही पहुंच गए थे। भारी बरसात के बीच रजनीकांत के फैंस नाचते गाते हुए पहुंचे। पहला शो देखने के लिए रात भर सडकों पर धुमते रहे रजनीकांत के फैन। यह फिल्म देश की राजनीति पर कडी टिप्पणी करती है। देश में जिस प्रकार का राजनीति माहोल चल रहा है, उस पर ताल ठोक फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म क्लासीक लेवल की बनी हुई है। फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। फिल्म काला ने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड से अधिक की कमाई कर ली थी। हरियाणवीं सीनेमा समाचार पत्र काला फिल्म को 5 में से 5 स्टार देता है। क्योंकि फिल्म में कहीं से भी कोई कमी नजर नहीं आती है। यह एक संपूर्ण फिल्म है। आपको यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। आज भी फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।




Comments