केजीएफ 2 को है फैनस को बेसब्री से इंतजार


दुनिया का सबसे बडा यौद्धा मां होती है: रॉकी

केजीएफ को मुख्य किरदार था नास्तिक 

केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फिल्ड सोने की खान एक ऐसी शानदार फिल्म है, जिसने हिंदी सिनेमा के सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, शानदार अभिनय करते कलाकार एवं बेहतर निर्देशन के साथ साथ कमाल की डायरेक्शन के चलते फिल्म ने लोगों को दिवाना बना दिया, फिल्म के जबदस्त डॉयलॉगों ने थियेटर में दर्शकों को सिटी बजाने पर मजबूर कर दिया, फिल्म में बेहद जबरदस्त एक्शन सिन हैं और शानदार संगीत है और ऐसे गीत हैं जो कि आपके दिल में बस जाएगें, जब रॉकी मां कहती है कि दुनियां कहती है कि पैसे के बिना जी नहीं सकते, लेकिन ये क्ंयू नहीं कहते कि पैसे बिना चैन से मर भी नहीं सकते, तब अपने बेटे रॉकी से कहती है कि मुझसे एक वादा कर मुझे नहीं पता तु कैसे जियेगा, लेकिजन जब मौत आए तो तु दुनिया का सबसे अमिर और ताकतवर आदमी बनकर मरेगा, रॉकी कहता है मां सबसे अमिर आदमी बनुंगा, फिल्म में रॉकी के पहले सिन से पहले उसकी मोटरसाईकिल दिखाई जाती है, जिसे देखते ही थियेटर सिटीयों से गुंजने लगता है,

                                                      रॉकी का हर डॉयलॉग दर्षकों के दिल में छाप छोडने के लिए काफी है, अपन का खून भी तो लाल ही है बचपन में हीइच बोम्बे आ गया था, सिधा भटटी में झौंक दिया गया, इधर इच गलियों में दो वक्त की रोटी मांगी तो मार मिली, सोने के लिए जगह मांगी तो पिटा गया गया, लेकिन बोम्बे को नहीं पता था कि वह उसे पिघला पिघलाकर पीट पीट कर खंजर बना रही थी और खंजर खाली काटता है, फिल्म में रॉकी के साथ साथ हर कलाकार ने शानदार अभिनय किया है, फिल्म को बहुत ही अच्छे से डायरेक्ट किया गया है और फिल्म का संगीत भी आपके दिलों में छाप छोडने की क्षमता रखता है, फिल्म की कहानी को ध्यान में रखते हुए ऐसे डायलॉग लिखे गए हैं कि आप हर डायलॉग पर सिटी मारने को मजबूर हो जाते हैं, फिल्म के दूसरे भाग का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है, वहीं दर्शकों को हम यह भी बता देें कि अधिरा का किरदार संजय दत्त के द्वारा निभाया जा रहा है, अब रॉकी और संजय दत्त में किस प्रकार का टकराव होता है, यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा, जिस प्रकार पहले पार्ट ने रिकार्ड तोड कमाई की, उसी प्रकार दूसरे पार्ट से ऐसी ही उम्मीद की जा रही है और जिस प्रकार फैन्स लगातार नेट पर मूवी के रिलीज होने की जानकारी खोज रहे हैं तो उससे लगता है कि फिल्म की सफलता की गारंटी रॉकी भाई ही हैं, 
















 


Comments