अभिनय की खान से एक ऐसा हिरा निकला, जिसने हरियाणा का खूब नाम रोषन किया

 जस्बीर हिरा ने अपने जबरदस्त अभिनय के माध्यम से बनाई अपनी पहचान

जस्बीर हिरा एक ऐसे अभिनेता हैं, जो कि अभिनय के जगत में सचमुच के हिरा ही हैं। उनका जन्म नरवाना के कस्बे में हुआ और उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति का इस क्षेत्र से दूर दूर तक लेना देना नहीं था। लेकिन जस्बीर हिरा स्कूल के दिनों से ही स्कूलों में होने वाले नाटकों में भाग लेते थे। वह अकसर स्कूल में अपने अध्यापकों की हुबहु नकल करते थे और अकसर बच्चे उन्हें बार-बार ऐसा करने को कहते थे। बच्चे अकसर उन्हें कहते थे, अच्छा मान लो यह बात फंला अध्यापक किस अंदाज में कहता तो वह उन्हें वह सब कर के दिखा देते थे। जब वह 11वीं कक्षा में पढते थे तो उनके एक अध्यापक ने कहा कि तुम सभी अध्यापकों की नकल करते हो। जिसके बाद एक बार तो वह डर गए। लेकिन अध्यापक के कहने पर जब वह दोबारा किया तो अध्यापक भी उनकी कला देखकर हैरान थे। अध्यापक ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया। अध्यापक ने कहा कि कला क्षेत्र में यह हिरा बनकर उभरेगा। तभी से कक्षा के सभी बच्चे उसे हिरा हिरा कहकर पुकारने लगे। तभी से जस्बीर जस्बीर हिरा बन गया। कॉलेज में आने के बाद लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लगा। अभियन के प्रति लगातार झुकाव होता चला गया। कॉलेज के दिनों राष्टीय नाटय विद्यालय से निकले सीताराम पांचाल गुरू जी नाटक सिखाने के लिए आते थे। उन्होंने अभिनय के बहुत से गुर सिखाए और उनसे अभिनय की बारिकियां सिखने को मिली। दिशा सांस्कृतिक मंच हरियाणा के तत्वाधान में कई नाटकों में काम करने का मौका मिला। सामाजिक समस्याओं को लेकर कई नाटक किये। नाटकों में काम करने के बाद बहुत अच्छा लगा। इसके बाद कुछ लघु फिल्में भी की जैसे कि गंजे चले बम्बई, मां की ममता, हम नहीं सुधरेंगे, गब्बर, पंगेबाज सहित कई शोर्ट फिल्मों में काम किया। इसके बाद बॉलीवुड मंे जटटू इंजीनियर, निकम्मा, गल्तियां में अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद टीवी धारावाहिक चाचा जी का कुनबा सहित तीन अन्य फिल्मों में भी कार्य करने का मौका मिला। नए कलाकारों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य पर ध्यान रखो और हमेशा उसे पाने लिए उतावले रहो, इस क्षे़त्र में बहुत अधिक संघर्ष करना पडता है और यहां पर भी आपकी सिफारिस काम नहीं आती, आपकी क्षमता ही आपको काम दिलाती है। हरियाणा की गौरवशाली संस्कृति को बनाये रखें और गायकों से अनुरोध है कि अश्लीलता से भरे गीतों से परहेज करें। 



Comments